YDMS चर्चा समूह

बिकाऊ मीडिया -व हमारा भविष्य

: : : क्या आप मानते हैं कि अपराध का महिमामंडन करते अश्लील, नकारात्मक 40 पृष्ठ के रद्दी समाचार; जिन्हे शीर्षक देख रद्दी में डाला जाता है। हमारी सोच, पठनीयता, चरित्र, चिंतन सहित भविष्य को नकारात्मकता देते हैं। फिर उसे केवल इसलिए लिया जाये, कि 40 पृष्ठ की रद्दी से क्रय मूल्य निकल आयेगा ? कभी इसका विचार किया है कि यह सब इस देश या हमारा अपना भविष्य रद्दी करता है? इसका एक ही विकल्प -सार्थक, सटीक, सुघड़, सुस्पष्ट व सकारात्मक राष्ट्रवादी मीडिया, YDMS, आइयें, इस के लिये संकल्प लें: शर्मनिरपेक्ष मैकालेवादी बिकाऊ मीडिया द्वारा समाज को भटकने से रोकें; जागते रहो, जगाते रहो।।: : नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक विकल्प का सार्थक संकल्प - (विविध विषयों के 28 ब्लाग, 5 चेनल व अन्य सूत्र) की एक वैश्विक पहचान है। आप चाहें तो आप भी बन सकते हैं, इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,Be a member -Supporter, contributor, promotional Team, युगदर्पण मीडिया समूह संपादक - तिलक.धन्यवाद YDMS. 9911111611: :

Wednesday, February 5, 2014

कोलकाता में मोदी की रैली

कोलकाता में मोदी की रैली
वाम दलों के गढ़ के रूप में जाने जाते कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भाजपा के प्रमं प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की रैली। 
कोलकाता में नरेंद्र मोदी की रैली शुरू हो गई है। मोदी की रैली में आगे बैठने की चाह रखने वालों के लिए के लिए निर्धारित 100 रुपये का न्यूनतम टिकट से अब तक 25 लाख रुपये की राशि एकत्र हो चुकी है। पूर्व मंत्री तपन सिकदर ने पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। मोदी अभी मंच पर नहीं आए हैं। पश्चिम बंगाल की जनता के दिल में भी परिवर्तन का कमल खिल रहा है: सिद्धार्थ नाथ सिंह . 
23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में वाम, तृमूकां और कांग्रेस का कोई नेता नहीं पहुंचा। बंगाल की माटी के सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए केवल भाजपा के भीष्म पितामह आडवाणी पहुंचे: सिद्धार्थ नाथ सिंह .  स्वामी विवेकानंद का वास्तविक नाम था नरेंद्र दत्त और आज मंच पर भी एक नरेंद्र आने वाले हैं। आपने नरेंद्र दत्त पर विश्वास जताया, अब नरेंद्र मोदी पर विश्वास जता कर दिखाए: सिद्धार्थ नाथ सिंह . 
ब्रिगेड ग्राउंड पर नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। 
यदि देश बदल रहा है, तो बंगाल को बदलने से विश्व की कोई शक्ति नहीं रोक सकती है: शाहनवाज हुसैन . शाहनवाज हुसैन बोले, बंगाल में लोगों ने दादा को भी देखा, दीदी को भी देखा और अब केवल नरेंद्र मोदी को देखना बचा है। बंगाल के लोगों ने मन बना लिया है कि यदि देश को कोई उबार सकता है, तो वह नरेंद्र मोदी हैं। लोग खुदा से डरने वाली कौम को बीजेपी से डरा रहे हैं और उन्हें वोट बैंक बना रहे हैं: शाहनवाज . भारतीय जनता पार्टी सबको साथ लेकर चलेगी, नरेंद्र मोदी किसी से जाति या मजहब पूछकर काम नहीं करेगी: शाहनवाज हुसैन. 

मोदी से पहले ब्रिगेड ग्राउंड में भागलपुर के सांसद शाहनवाज हुसैन ने सभा को संबोधित किया। 
नरेंद्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ब्रिगेड ग्राउंड के मंच पर पहुंचे। मैदान मोदी और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। कोलकाता रैली में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह बोल रहे हैं। आमि प्रणाम जानाईः राजनाथ सिंह. स्वामी विवेकानंद भारत के पहले वैश्विक युवा थे: राजनाथ सिंह. बंगाल की जनता ने 'सीपीएम' के वर्चस्व का सफाया कर दिया, तो केरल में भी वामपंथ का सफाया हो गया। अब 2014 में बंगाल की जनता कांग्रेस के वर्चस्व को भी समाप्त करेगीः राजनाथ सिंह. 
'सीपीएम' ने पश्चिम बंगाल में केवल हत्या उद्योग की स्थापना कीः राजनाथ सिंह
ममता ने गरीबों की संख्या कम तो की, किन्तु जितनी होनी चाहिए थी उतनी नहीं कीः राजनाथ सिंह. जिस दिन नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे, खेत में बुआई के पहले ही किसानों की आय निर्धारित कर दी जाएगी: राजनाथ सिंह. नंदीग्राम के किसानों की भूमि वापस की जानी चाहिए: राजनाथ सिंह. 
नरेंद्र मोदी के कोलकाता आने पर ही विवाद हो गया था। उनके हेलिकॉप्टर को रेसकोर्स रोड मैदान पर उतरने की अनुमति ही नहीं मिली थी। भारतीय जनता पार्टी के अनुसार मीडिया में समाचार आने के बाद ही मिली। गुजरात में एक बार दुर्भाग्यपूर्ण घटना, एक दंगा हो गया। किन्तु फिर कोई दंगा नहीं होने पाया। इसका श्रेय नरेंद्र भाई को जाता है: राजनाथ सिंह. "अंग्रेजी के अल्फाबेट में पहले यम आता है फिर यन आता है...के यल यन यम...भारत में अभी प्रमं है यम... अगला पीएम होगा यन...नरेंद्र मोदी।" M को यम और N को यल बोल रहे राजनाथ का वक्तव्य खत्म हुआ। 
अब नरेंद्र मोदी बोलेंगे। रैली में मंच पर बप्पी लहरी भी हैं। बप्पी दा हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। 
नरेंद्र मोदी ने नमश्कार को बांग्ला में नोमश्कार जैसा कुछ बोलने का प्रयास किया। थोड़ी सी बांग्ला भी बोली। बांग्ला में मोदी ने कहा, इतना विशाल जनसुमदाय देखकर मन प्रसन्न हो गया। मोदी बोले, बांगला में...आमी तोमार भालो बाशी, (आई लव यू)...। पहले दो मिनट का मोदी का भाषण बांग्ला में ही चला।
दिल्ली में जो तीसरे मोर्चे के नेता बैठे हैं, वे हेलिकॉप्टर लेकर आएं, यहां दृष्टी डालें। उन्हें हवा का रुझान क्या है पता चल जाएगा: नरेंद्र मोदी. दिल्ली में अभी मोर्चे की बैठक चल रही है। मेरा बंगाल से पुराना नाता है। गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के भाई बहुत वर्षों तक गुजरात में रहे, अहमदाबाद को बनाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी: नरेंद्र मोदी. यदि भारत को फिर से विश्वगुरु बनाना है, तो बंगाल को राष्ट्र गुरु बनाना होगा: नरेंद्र मोदी. देश अब और प्रतीक्षा नहीं कर सकताः नरेंद्र मोदी . इस चुनाव में क्या बंगाल देश को दिशा दिखा सकता है? : नरेंद्र मोदी. रैली में मोदी सहित सभी नेताओं ने ममता बनर्जी सरकार पर ताने कसे हैं। क्या बीजेपी किसी गठबंधन की आशा नहीं कर रही है? 
नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, कि बंगाल की सारी सीटों पर भाजपा को जिताओ और फिर मुझसे प्रश्न करना। "राज्य सरकार से राज्य के काम का हिसाब मांगिए, मुझसे देश का हिसाब मांगिए, आपके दोनों हाथों में लड्डू होंगे।" मैं वादा करता हूं, कि पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी को एक बार स्वीकार कर ले, हम 60 वर्ष में यहां पड़े गड्ढों को भर देंगे: नरेंद्र मोदी तीसरे मोर्चे के लोगों ने देश का विनाश कर दिया है। उन्हें देश की राजनीति से दूर करने का हैः नरेंद्र मोदी. 
नरेंद्र मोदी ने वाम को लिया आड़े हाथों। कहा, तीसरे मोर्चे के लोगों ने भारत के पूर्वी क्षेत्रों को विकास से दूर रखा और तीसरी श्रेणी का बना दिया। गुजरात में मुसलमान भाइयों के लिए हज का कोटा 4800 का है, आवेदन करने वाले हैं 37000। यदि जेब में पैसे नहीं होते, हज करने वह कहां से जाता: नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल का हज यात्रियों का कोटा है प्राय: 12 हजार और अर्जी आती हैं मात्र 12 हजारः नरेंद्र मोदी 'सेक्युलरिजम' की मेरी परिभाषा साफ है, सरकार का एक ही धर्म होता है, राष्ट्रवाद: नरेंद्र मोदी बांग्लादेशियों की घुसपैठ के मुददे पर बोले मोदी। कहा देश के युवाओं की रोज़ी-रोटी छीन रहे हैं, बांग्लादेशी. नरेंद्र मोदी ने गुरुदेव टैगोर की कविता पढ़ी। सुभाष बाबू ने कहा था, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। आज मैं कहने आया हूं, तुम मुझे साथ दो, मैं तुम्हें सुराज्य दूंगा: नरेंद्र मोदी. राजनीति में गुंडाराज, हर रोज हड़ताल, बिजली बिना अंधेरा चोलबे ना: नरेंद्र मोदी. वंदे मातरम के साथ नरेंद्र मोदी ने पूरा किया भाषण। कृ इसे भी देखें 

ऐसा कैसे होता है ?

बृहस्पतिवार, 21 नवम्बर 2013

ऐसा कैसे होता है ? এটা কেমন? તે કેવી રીતે છે? तो कसा आहे? ਐਵੇਂ ਕਿਦ੍ਦਾ ਹੋਂਦਾ ਏ ? 
ಇದು ಹೇಗೆ?   இது எப்படி இருக்கிறது?    అది ఎలా?   How is it? 

No comments: